नई दिल्ली, नवम्बर 6 -- एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि 1993 के मुंबई सीरियल बम धमाकों के आरोपी टाइगर मेमन और उसके परिवार की संपत्तियां जल्द नीलाम होने वाली हैं। संपत्तियों में वह फ्लैट भी शामिल है जहां साजिश रची गई थी। उन्होंने बताया कि तस्कर और विदेशी मुद्रा हेरफेर (जब्ती और संपत्ति) अधिनियम प्राधिकरण (एसएएफईएमए) को यहां की विशेष टाडा अदालत से टाइगर मेमन और उसके परिवार के सदस्यों की 17 संपत्तियों की जानकारी मिली है। वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इनमें से, एसएएफईएमए ने मध्य मुंबई के माहिम स्थित अल हुसैनी बिल्डिंग में तीन फ्लैटों सहित आठ संपत्तियों का कब्जा हासिल कर लिया है। अधिकारी ने बताया कि परिवार की चार अन्य संपत्तियों पर मुकदमा चल रहा है, जबकि पांच संपत्तियों पर कब्जा लेने की प्रक्रिया चल रही है। केंद्रीय अधिकारी जब्त आठ संपत्तियों का...