पीटीआई, जबलपुर, अगस्त 24 -- मध्य प्रदेश के लिए गुड न्यूज है। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने राज्य को दो बड़ी सौगातें देने का ऐलान किया है। गडकरी ने मध्य प्रदेश के 4 टाइगर रिजर्व को जोड़ने को एक 4 लेन वाले 'टाइगर कॉरिडोर' और भोपाल व जबलपुर के बीच 15 हजार करोड़ रुपये की लागत से 255 किमी लंबा 'ग्रीनफील्ड हाईवे' बनाने की घोषणा की है। गडकरी ने शनिवार को जबलपुर में 7 किलोमीटर लंबे फ्लाईओवर का उद्घाटन करने के बाद यह दो बड़े ऐलान किए। जबलपुर के सांसद आशीष दुबे, राज्य के लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह और राज्य के अन्य सांसदों ने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए राज्य के टाइगर रिजर्व को जोड़ने वाले कॉरिडोर की मांग की थी।टाइगर कॉरिडोर से पर्यटन, रोजगार और अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 'टाइगर कॉरिडोर' की ...