नई दिल्ली, सितम्बर 28 -- दबंग डायरेक्टर अभिनव कश्यप कई बार सलमान खान और उनके परिवार पर इंडस्ट्री को कंट्रोल करने और उनके करियर को बर्बाद करने का आरोप लगा चुके हैं। हाल ही में एक पॉडकास्ट में अभिनव कश्यप ने सलमान खान के लिए बुरे शब्दों का इस्तेमाल किया। साथ ही, उन्होंने कहा कि सलमान खान शूटिंग के दौरान कई सीन्स करने से मना कर देते थे। अरबाज खान सेट पर नहीं होते थे। अब बिग बॉस के लेटेस्ट एपिसोड में सलमान खान ने कुछ ऐसा कहा जिससे लोगों को लग रहा है कि सलमान ने अभिनव कश्यप के आरोपों पर रिएक्ट किया है। बिग बॉस 19 के लेटेस्ट वीकेंड के वार पर तान्या मित्तल ने सलमान खान से बर्थ डे का तोहफा मांगा। उन्होंने कहा कि वो सलमान को अपने परिवार का हिस्सा बनाना चाहती हैं। इसपर सलमान खान ने कहा कि इस वक्त उनके साथ जुड़ना ठीक नहीं है। जो लोग उन्हें पसंद भी क...