रांची, अप्रैल 17 -- झारखंड राज्य हज कमेटी की ओर से बुधवार को हज प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। कडरू हज हाउस में आयोजित इस कार्यक्रम में रांची के अलावा खूंटी, सिमडेगा के कुल 248 आजमीन-ए-हज शामिल हुए। यहां अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हसन ने कहा कि झारखंड में वक्फ संशोधित कानून लागू नहीं किया जाएगा। भाजपा मुसलमानों को परेशान करने के लिए इस बिल को लाकर संसद से पास कराई है। मंत्री ने कहा कि झारखंड से हज के पाक सफर पर जाने वाले लोगों को सरकार की ओर से हर सुविधा मुहैया कराई जाएगी। बता दें कि बीते दिनों संसद में वक्फ संशोधन बिल पेश किया गया था। संसद में पास होने के बाद इस पर अब राष्ट्रपति की भी मुहर लग चुकी है। ऐसे में यह कानून बन चुका है। अब इस कानून को लेकर देशभर के अलग-अलग शहरों में विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहे हैं। इस दौरान झारखंड ...