नई दिल्ली, मई 24 -- स्टार प्लस के सीरियल झनक में 20 साल का लीप आनेवाला है। अनिरुद्ध और झनक के फैंस इस बात से दुखी हैं कि लीप से पहले झनक और अनिरुद्ध के रिश्ते को हैप्पी एंडिंग नहीं मिलेगी। इस बात से फैंस काफी नाराज है और शो को ट्रोल कर रहे हैं। अब शो में अनिरुद्ध की मां का किरदार निभाने वाली काजल पिसाल ने सीरियल को मिल रहे हेट को लेकर रिएक्ट किया है। काजल ने कहा कि ट्रोल्स हमेशा ही हमें कुछ ना कुछ कहते रहते हैं, लेकिन जरूरी है कि जर्नी चलता रहे। ट्रोल्स को काजल ने दिया जवाब जूम से खास बातचीत में काजल ने कहा, "फैंस ने हमेशा हमारे शो को ट्रोल किया है, चाहे वह आज के प्रोमो के बारे में हो, पहले एपिसोड के बारे में हो या जब से हमने शुरुआत की है। लेकिन मुझे लगता है कि जर्नी जारी रहनी चाहिए। अगर कहानी आगे नहीं बढ़ती है, तो लोग बस यही कहेंगे कि कु...