बलिया, नवम्बर 11 -- बलिया, संवाददाता। जिले के बिजली विभाग में 'झटपट' पोर्टल पर आवेदन के बाद भी कनेक्शन मिल ही जाए इसकी कोई गारंटी नहीं है। वर्तमान में विद्युत वितरण के चारों खंड में 865 उपभोक्ताओं ने आवेदन किया तथा स्टीमेट के अनुसार पैसा भी जमा कर दिया। बावजूद 512 उपभोक्ताओं का 10 दिन का समय (झटपट का निर्धारित) समाप्त हो चुका है। वहीं 353 का दो से चार दिन में समय सीमा समाप्त होने वाला है। ऐसे में 865 उपभोक्ताओं द्वारा आवेदन के बाद भी कनेक्शन नहीं मिल सका है। विभागीय जिम्मेदार मीटर लगाने के लिए नामित कंपनी जीएमआर पर उदासीनता बरते का आरोप लगाकर पल्ला झाड़ रहे हैं। चूकि विभाग की ओर से नए कनेक्शन दिए जाने के साथ स्मार्ट मीटर लगाने की अनिवार्यता है। उपभोक्ताओं को यथाशीघ्र घर बैठे बिजली कनेक्शन दिए जाने के लिए पावर कारपोरेशन ने 'झटपट' पोर्टल की...