हरिद्वार, नवम्बर 23 -- बहादराबाद स्थित एंजल्स अकादमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम "झंकार" का भव्य आयोजन किया गया। नन्हे-मुन्ने बच्चों ने शानदार प्रस्तुतियां देकर दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम में बतौर अतिथि डॉ. नवकीरन, वीरेंद्र धालीवाल सहित कई अतिथि मौजूद रहे। विद्यालय बैंड की धुनों के साथ प्रधानाचार्या का स्वागत किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत गणपति बप्पा, स्क्वाड फॉर्मेशन से हुई। बच्चों ने हेल्दी हैबिट्स, गो ग्रीन सेव एनर्जी, गणपति की ड्रीम, प्राउड टू बी एन इंडियन, स्वदेश, रामायण, योगा, विमेन एम्पावरमेंट, केयर फॉर एल्डर्ली, स्ट्रॉन्ग नेशन, कलबेलिया डांस और मिशन इसरो जैसी शिक्षाप्रद और आकर्षक प्रस्तुतियां दीं। मंच संचालन मीनाक्षी शर्मा ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षिकाओं शीतल चौहान, प्रियंका त्यागी,...