सिद्धार्थनगर, अक्टूबर 27 -- सिद्धार्थनगर के डोमरियागंज से भाजपा के पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने जनसभा के दौरान एक विवादित बयान दे डाला। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में पूर्व विधायक हिंदू लड़कों से मुस्लिम लड़कियों को उठाकर लाने की बात कह रहे हैं। भाजपा नेता के इस बयान के वायरल होते ही सियासी खेमे में हलचल पैदा हो गई। लेकिन पूर्व विधायक को अपने इस विवादित बयान पर कोई पछतावा नहीं है। वायरल वीडियो सिद्धार्थनगर जिले के भवानीगंज थाना क्षेत्र के धनखरपुर गांव का बताया जा रहा है। 16 अक्टूबर को इस गांव में एक जनसभा का आयोजन किया गया था। जिसमें भाजपा के पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह पहुंचे थे। पूर्व विधायक ने जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने विवादित बयान दे डाला। उन्होंने कहा, हमारे समाज की दो लड़किया...