नई दिल्ली, मई 28 -- संदीप रेड्डी वांगा की X पोस्ट के बाद दीपिका पादुकोण ने अब स्वीडन में जो कहा उसे प्रभास की फिल्म 'स्पिरिट' वाले विवाद से जोड़कर देखा जा रहा है। दीपिका पादुकोण का एक वीडियो वायरल है जिसमें वह बता रही हैं कि उन्हें जिदंगी में एक चीज संतुलन बनाए रखने में मदद करती है कि वह हमेशा सच्ची और ईमानदार रहती हैं। वीडियो में दीपिका बता रही हैं कि वह जो फैसला लेती हैं उस पर कायम रहती हैं और यह चीज उन्हें बहुत सुकून देती है। दीपिका पादुकोण का यह वीडियो संदीप रेड्डी वांगा के उस बयान के बाद वायरल हुआ है जिसमें उन्होंने बिना नाम लिए दीपिका पादुकोण को लताड़ा था।फैसला लेती हूं तो कायम रहती हूं दीपिका पादुकोण ने वायरल वीडियो में कहा, "मुझे लगता है कि जो चीज मुझे संतुलित रखती है वो है सच्चाई के साथ रहना, भरोसेमंद बनी रहना, और जब भी मुझे जटिल...