रांची, सितम्बर 27 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। झारखंड में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 'इन्फ्लुएंसर इंगेजमेंट प्रोग्राम 2025-जोहार इन्फ्लुएंसर शुरू किया जाएगा। इसे लेकर पर्यटन निदेशालय द्वारा आदेश जारी किया गया है। प्रोग्राम का उद्देश्य राज्य की प्राकृतिक सुंदरता, प्राचीन विरासत और आदिवासी धरोहर को अपनी रचनात्मकता से विश्व पटल पर पहुंचाना है। निदेशालय के मुताबिक, प्रोग्राम के तहत सोशल मीडिया के सक्रिय इन्फ्लुएंसरों को झारखंड के पर्यटन स्थलों का प्रचार-प्रसार करने का अवसर मिलेगा, जिसके लिए आकर्षक मानदेय और अन्य लाभ प्रदान किए जाएंगे। प्रोग्राम के तहत कुल 50 इन्फ्लुएंसर को जोड़ने की तैयारी है। यह कार्यक्रम झारखंड के पर्यटन क्षेत्र को नई ऊंचाइयों पर ले जाने और स्थानीय कला-संस्कृति को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। .................