नई दिल्ली, जुलाई 3 -- अगर आपको लगता है कि कोर्टरूम ड्रामा बोरिंग होते हैं, तो नेटफ्लिक्स की ये सीरीज आपकी सोच बदल देगी। यहां हर एपिसोड में कानून के नाम पर कुछ ऐसा होता है, जो आपको हंसने पर मजबूर कर देगा। कभी तोता गाली देने के आरोप में कटघरे में, तो कभी पति अपनी पत्नी के कम खाना बनाने पर केस कर देता है! असली मजा तब आता है, जब ये सारे केस पटपड़गंज डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के अतरंगी वकीलों के हाथ लगते हैं। इस सीरीज का नाम 'मामला लीगल है' है। इसकी सबसे बड़ी खासियत है इसका हल्का-फुल्का अंदाज, गजब की केमिस्ट्री और हर एपिसोड में छुपा एक नया ट्विस्ट। यही वजह है कि इस सीरीज को IMDb पर 8.0/10 की शानदार रेटिंग मिली है। इस सीरीज में रवि किशन, नैला ग्रेवाल, निधि बिष्ट और अनंत जोशी जैसे बेहतरीन कलाकार कोर्टरूम को कॉमेडी का अखाड़ा बना देते हैं। डायरेक्टर राहुल...