मधुबनी, नवम्बर 17 -- मधुबनी,नगर संवाददाता। वैदेही कला परिषद द्वारा आयोजित नवंबर माह का मासिक कार्यक्रम बाबूसाहब चौक के समीप भोलानंद झा की अध्यक्षता में समारोह पूर्वक हुई। कार्यक्रम का शुभारंभ स्नेहा वत्स द्वारा राम विवाह गीतों से हुआ। तत्पश्चात् जाह्नवी मिश्र ने 'जेहने किशोरी मोरी, तेहने किशोर हे, विधना लागओल जोड़ी तेहन बेजोड़ हे' गाकर श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया। महज छह वर्ष की कुमारी छवि ने बच्चे मन के सच्चे तथा राशिका ने मैना के बच्चा गाकर माहौल खुशनुमा कर दिया। राजलाल के हा हम बिहारी हैं जी, पिंकी मंडल के जरा देर ठहरो तथा सुबोध मंडल के मुझे दास बना के रख लेना ने भी श्रोताओं से खूब तालियां बटोरी। शिवम मिश्र द्वारा गाए ग़ज़लों को श्रोताओं ने खूब सराहना मिली। कार्यक्रम के अंतिम पड़ाव में अध्यक्ष भोलानंद झा ने राग भीमपलासी में दिनन को आ...