नई दिल्ली, अप्रैल 14 -- आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात की है। इस मुलाकात के बाद AAP नेता संजय सिंह ने कहा, 'राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष वो हम सभी के लिए काफी मददगार रहे हैं, इसलिए मैं जेल से बाहर आने के बाद उनसे मिलना चाहता था। कई सारे मुद्दों पर चर्चा की गई है। हमने सत्तारुढ़ पार्टी बीजेपी द्वारा जांच एजेंसियों के गलत इस्तेमाल पर भी चर्चा की है। मैंने उन्हें यह भी बताया कि किस तरह जेल में अरविंद केजरीवाल के साथ व्यवहार किया जा रहा है और उनके अधिकार छीने जा रहे हैं। मैंने उनके सामने न्यूनतम साझा कार्यक्रम रखा है जिसे आने वाले चुनाव में लेकर हम जनता के पास जाएंगे।' इधर आम आदमी पार्टी ने भी संजय सिंह और खरगे की इस मुलाकात की तस्वीरें शेयर की हैं। AAP ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ...