प्रयागराज, अप्रैल 29 -- नैनी सेंट्रल जेल और जिला जेल की व्यवस्थाओं को देखने के लिए अफसर मंगलवार को पहुंचे। एडीएम सिटी सत्यम मिश्र ने सभी बैरकों को देखा। सफाई व्यवस्था को और दुरुस्त करने के लिए निर्देश दिया। इस दौरान सेंट्रल जेल के अधीक्षक रंग बहादुर पटेल, जिला जेल की अधीक्षक अमिता दुबे भी साथ थीं। बैरकों में पानी का प्रबंध, पंखे का प्रबंध और जेल की रसोई में भोजन कैसा तैयार किया जा रहा है। सभी चीजों को देखा गया। एडीएम सिटी सत्यम मिश्र ने बताया कि व्यवस्थाएं ठीक थीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...