वाराणसी, जनवरी 17 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। आईआईटी बीएचयू के सालाना सांस्कृतिक उत्सव काशीयात्रा में गुरुवार को 'जुड़वां' कलाकारों की प्रस्तुतियों के नाम रही। म्यूजिकल बैंड 'ट्विन स्ट्रिंग्स' के जुड़वां कलाकारों सागर-साहिल और मानव-मोहित ने एडीवी ग्राउंड पर गीत-संगीत से युवाओं को खूब झुमाया। आईआईटी बीएचयू परिसर में पूरे दिन कल्पनाशीलता और रचनात्मकता के रंग बिखरे रहे। काशीयात्रा-2026 के लिए देशभर के संस्थानों से 800 से ज्यादा विद्यार्थी आईआईटी बीएचयू पहुंचे हैं। शुक्रवार को पूरे दिन संस्थान के विभिन्न मंचों पर इन्होंने अपनी कला का प्रदर्शन किया। काशीयात्रा के अध्यक्ष प्रो. अखिलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि साहित्यिक कला वर्ग में अंग्रेजी एवं हिंदी कविता और कहानी लेखन प्रतियोगिताओं ने साहित्य प्रेमियों को मंत्रमुग्ध किया। पोएटिक एक्स्ट्रा...