मुजफ्फरपुर, मई 18 -- मुशहरी। नवादा गांव में रविवार को ऐपवा, बिहार राज्य विद्यालय रसोइया संघ और भाकपा माले के संयुक्त तत्वाधान में महिला अदालत का आयोजन किया गया। ऐपवा की राष्ट्रीय महासचिव और भाकपा माले की पोलित ब्यूरो सदस्य कॉमरेड मीना तिवारी ने कहा कि जीविका समूह से जुड़ी एक करोड़ 30 लाख से अधिक महिलाओं को रोजगार देने में सरकार विफल है। वक्ताओं ने कहा कि महिलाओं के साथ झूठे वादे करके उनको भ्रमित करने के लिए करोड़ों रुपये खर्च कर सरकार महिला संवाद आयोजित कर रही है। रसोइया दया देवी और अनारसी देवी ने कहा कि न्यूनतम मजदूरी से कम पर साल में 10 महीने मात्र 1650 रुपया पर उनसे काम कराया जा रहा है। नर्सिंग छात्रा वंदना कुमारी ने कहा कि उनका रिजल्ट समय पर नहीं आया, जिससे उसे बहाली में शामिल होने का मौका नहीं मिल रहा है। चिंता देवी ने आंगनबाड़ी सेवि...