अल्मोड़ा, सितम्बर 22 -- अल्मोड़ा, संवाददाता। भारत ज्ञान विज्ञान समिति दो दिवसीय जिला सम्मेलन सोमवार को डाइट में संपन्न हुआ। इसमें वक्ताओं ने कहा कि शिक्षा का उद्देश्य जानकारी देने के साथ जीवन जीने की कला सिखाना भी है। राधा बंगारी सभागार में हुए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रतन सिंह बंगारी ने समिति के भावी क्रियाकलापों में सहयोग देने की बात कही। नई कार्यकारिणी का गठन भी किया गया। इसमें रतन सिंह बंगारी व पारुल उप्रेती संरक्षक, डॉ. विजया ढौंडियाल अध्यक्ष, कृपाल सिंह शीला सचिव, अशोक कुमार पंत कोषाध्यक्ष, प्रकाश जोशी व नरेंद्र पाल सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष, डॉ. गोपाल सिंह गैड़ा उपाध्यक्ष, दिनेश पांडे उप सचिव, चंद्रकला वर्मा महिला उपाध्यक्ष, सरस्वती आर्या महिला सचिव, भगवती गुसाईं समता संयोजिका और गिरीश मठपाल, प्रमोद तिवारी, नीरज पंत, उदय किरौला, भगवत ब...