रुद्रपुर, जून 13 -- एडीजी डॉ. वी मुरुगेशन ऊधमसिंह नगर जिले में कानून व्यवस्था और अपराध पर पूर्ण अंकुश लगाने के संकल्प के तहत शुक्रवार को रुद्रपुर पहुंचे। यहां उन्होंने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाने के निर्देश दिए। वहीं विवेचना में लापरवाह होने पर सख्त कार्रवाई करने की हिदायत दी है। शुक्रवार को अपर पुलिस महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था डॉ. वी मुरुगेशन रुद्रपुर स्थित पुलिस कार्यालय पहुंचे। यहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। जिले के पुलिस अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय अपराध समीक्षा बैठक में एडीजी ने अधिकारियों को जिले में घटित अपराधों की स्थिति का गहन विश्लेषण करना और भविष्य की रणनीति तैयार करने के निर्देश दिए। कहा कि अपराध और अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाए। कहा- किसी भी स्तर पर विवेचना या विभागीय...