समस्तीपुर, नवम्बर 10 -- विधानसभा चुनाव 2025 के प्रथम चरण के मतदान के बाद समस्तीपुर कॉलेज परिसर में बनाए गए वज्रगृह (स्ट्रांग रूम) की सुरक्षा व्यवस्था का जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम रोशन कुशवाहा व एसपी अरविंद प्रताप सिंह समेत अन्य पदाधिकारियों ने सोमवार को निरीक्षण किया। यहां ईवीएम व वीवीपैट मशीनों को सुरक्षित रखा गया है, जिनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन विशेष सतर्कता बरत रहा है। निरीक्षण के दौरान डीएम ने वज्रगृह की त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था का विस्तृत जायजा लिया। उन्होंने परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग, सुरक्षा लॉग बुक और निगरानी व्यवस्था की जांच की। वज्रगृह के मुख्य द्वार पर लगाए गए डबल लॉकिंग सिस्टम और 24 घंटे तैनात सुरक्षाकर्मियों की ड्यूटी का भी उन्होंने गहन परीक्षण किया। डीएम रोशन कुशवाहा ने मौके पर मौजू...