नई दिल्ली, अक्टूबर 3 -- 'जीएसटी बचत उत्सव' का असर कंपनियों की बिक्री में साफ देखने को मिल रहा है। इकनॉमिक्स टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार नवरात्रि के दौरान कंज्यूमर गुड्स और रिटेलर्स ने अच्छी कमाई की है। जीएसटी दरों में कटौती की वजह से नवरात्रि के दौरान बीते एक दशक में सबसे अच्छी बिक्री हुई है। रिपोर्ट के अनुसार कंपनियों की बिक्री 25 प्रतिशत से 100 प्रतिशत तक हुई। पिछले 5 से 6 साल बाजार के लिए काफी कठिन रहा है। ऐसे में दिवाली से पहले नवरात्रि में अच्छी बिक्री ने दुकानदारों का मनोबल बढ़ाया है। यह भी पढ़ें- एंकर निवेशकों के लिए आज ओपन हो रहा टाटा कैपिटल आईपीओ, GMP अब भी 20 रुपयेइन कंपनियों की बिक्री में जोरदार इजाफा कार बनाने वाली कंपनी मारुति सुजुकी की बिक्री बीते साल की तुलना में दोगुना हो गई है। वहीं, इस दशक का सबसे बेस्ट सीजन कंपनी के लिए...