अल्मोड़ा, अप्रैल 27 -- जागेश्वर विधायक मोहन सिंह महरा ने रविवार को मल्ला सालम क्षेत्र का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने राजकीय इंटर कॉलेज बसंतपुर के भवन की हालत देख और शौचालय नहीं होने पर नाराजगी जताई। विकास कार्यों के लिए पांच लाख रुपये देने की घोषणा की। उन्होंने विद्यालय के जीर्ण क्षीर्ण भवन का निरीक्षण किया। कहा कि वह जल्द ही शासन स्तर पर वार्ता कर विद्यालय भवन का नव निर्माण कराएंगे। उन्होंने विद्यालय में शौचालय नहीं होने पर नाराजगी जताई। स्वजल के अधिकारियों को शीघ्र शौचालय बनाने को कहा। स्थानीय लोगों ने राजकीय एलोपैथिक चिकित्सालय में एकमात्र एएनएम होने और उनके अनुपस्थित होने की शिकायत की। राजकीय पशु चिकित्सालय में डॉक्टर की नियुक्ति व चेलछीना जैती मोटर मार्ग का निर्माण करने की मांग रखी। उन्होंने शिकायतों के समाधान का आश्वासन दिया। इस द...