नई दिल्ली, जनवरी 3 -- अमेरिका के नॉर्थ कैरोलाइना राज्य में नए साल की पूर्व संध्या पर बड़े आतंकी हमले की साजिश को FBI ने नाकाम कर दिया। मिंट हिल इलाके के रहने वाले 18 वर्षीय क्रिश्चियन स्टर्डिवेंट को गिरफ्तार किया गया है, जो ISIS से प्रेरित होकर हमला करने का प्लान बना रहा था। उस पर विदेशी आतंकी संगठन को सहायता देने की कोशिश का आरोप का चार्ज लगा है, जिसकी सजा अधिकतम 20 साल तक की हो सकती है। स्टर्डिवेंट ने आईएसआईएस के प्रति निष्ठा जताई थी और खुद को इस्लामिक स्टेट का सैनिक बताता था। वह पिछले एक साल से इस हमले की तैयारी कर रहा था और ऑनलाइन कट्टरपंथी कंटेंट से प्रभावित होकर रैडिकलाइज्ड हो गया था। यह भी पढ़ें- एक दो नहीं, 10 लाख भारतीयों पर कनाडा में लीगल स्टेटस खोने का खतरा; क्यों संकट? क्रिश्चियन स्टर्डिवेंट की योजना नए साल की पूर्व संध्या पर ...