हरदोई, नवम्बर 12 -- पिहानी, संवाददाता। दिल्ली में लालकिला के पास एक कार में हुए बम विस्फोट को लेकर गोपामऊ विधायक श्यामप्रकाश ने भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन की एक पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। इसमें लिखा है कि जिसके नाम गाड़ी वह कभी ब्लास्ट नहीं कर सकता। भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन ने अपनी फेसबुक पर एक पोस्ट करते हुए लिखा है कि दिल्ली ब्लास्ट उन लोगों के मुंह पर तमाचा है जो कहते हैं कि आतंकियों का कोई धर्म नहीं होता और वो अनपढ़ होते हैं। उनकी पोस्ट पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। इसी पोस्ट पर भाजपा विधायक श्यामप्रकाश की फेसबुक आईडी से भी प्रतिक्रिया आई। लिखा है कि जिसके नाम गाड़ी हो वह कभी ब्लास्ट नहीं कर सकता, कोई भी इतना मूर्ख नहीं है। गौरतलब है कि विधायक श्यामप्रकाश अपने बयानों को लेकर चर्चाओ में रहते हैं। बेबाक टिप्पणी ...