कुशीनगर, नवम्बर 6 -- पडरौना, निज संवाददाता। कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर बुधवार की भोर से बांसी धाम समेत जिले के विभिन्न नदियों के तट पर स्नान व दान करने के लिए आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। श्रद्धालुओं ने भोर से लगायत पूरा दिन विभिन्न पवित्र नदियों में स्नान व दान कर पुण्य को हासिल किया। बांसी धाम समेत पनियहवा स्थित बड़ी गंडक नारायणी नदी के तट पर पूरा दिन मेला जैसा माहौल बना रहा। बांसी धाम की तैयारियों में प्रशासन एक सप्ताह पूर्व से जुटा हुआ था। जिले के प्रसिद्ध बांसी धाम मेला परिसर में एक दिन पूर्व से दूर-दूर से श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया है। मेले में दुकानों व मनोरंजन के लिए जगह-जगह झूले लगाए थे। वहां पर स्नान के महात्म्य के बारे में बताया जाता है कि सौ काशी, न एक बांसी। बताते हैं कि सीता विवाह के बाद यहां पर जनकपुर से लौटने के दौरान भग...