चंदौली, नवम्बर 17 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। अलीनगर स्थित एक निजी लॉन में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल और किशोर न्याय बोर्ड की सदस्य आराधना गुप्ता ने मां सरस्वती के तैलचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर की। इसके बाद ख्याति प्राप्त कवियित्री डॉ. अनामिका जैन अंबर ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। उन्होंने 'ज़िंदगी जब भी ख़्वाब देती है, सबब की एक किताब देती है' सुनाकर पंडाल को भाव-विभोर कर दिया। वहीं दिल्ली से आए युवा गीतकार कल्याण सिंह विशाल ने अपने गीतों से युवाओं में जोश भरते हुए माहौल को ऊर्जावान बना दिया। उन्होंने 'लिफाफा बंद है और बंद है पहचान चिट्ठी में, यही है आरजू मेरी यही अरमान चिट्ठी में' को दर्शकों का भरपूर प्रेम मिला। भीलवाड़ा (राजस्थान) से आए हास्य कवि दीपक पारीक तथा मुरादनगर के डॉ. प्रतीक गुप्त...