पुणे, अगस्त 13 -- कांग्रेस पार्टी ने बुधवार को कहा कि राहुल गांधी के वकील ने मानहानि मामले में सुनवाई कर रही पुणे की एक अदालत में उनकी सहमति के बिना यह दावा करते हुए आवेदन दिया कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष की जान को खतरा है। पार्टी के मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने यह भी कहा कि राहुल गांधी के वकील बृहस्पतिवार को अपना यह लिखित वक्तव्य वापस लेंगे। कांग्रेस पार्टी का कहना है कि वकील ने यह अर्जी दायर करने से पहले राहुल गांधी की सहमति नहीं ली थी। कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि राहुल गांधी के वकील ने बिना उनसे बात किए या उनकी सहमति लिए अदालत में लिखित बयान दाखिल करके उनकी जान पर खतरे का हवाला दिया था। उन्होंने कहा कि इस बात से राहुल गांधी की घोर असहमति है। इसलिए कल उनके वकील इस लिखित बयान को ...