ग्वालियर, दिसम्बर 26 -- मध्य प्रदेश के ग्वालियर में मशहूर सिंगर कैलाश खेर के लाइव कॉन्सर्ट के दौरान भारी हंगामा और अफरा-तफरी देखने को मिली। यह कार्यक्रम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती के मौके पर आयोजित किया गया था। जब कैलाश खेर स्टेज पर परफॉर्म कर रहे थे, तभी भीड़ अचानक बेकाबू हो गई और लोग उन्हें करीब से देखने के लिए स्टेज की ओर दौड़ पड़े। सबसे पहले लोगों ने बैरिकेड तोड़ दिए। इसके बाद कई लोग स्टेज पर कूद गए। इससे वहां मौजूद लोगों में भगदड़ जैसे हालात बन गए और कलाकार की सुरक्षा को लेकर खतरा पैदा हो गया। भीड़ के स्टेज तक पहुंचने से मची अफरा-तफरी की स्थिति को देखते हुए कैलाश खेर ने गाना बीच में ही रोक दिया। उन्होंने स्टेज से कहा, ''हमने आपकी प्रशंसा की, लेकिन आप जानवरगीरी कर रहे हैं। प्लीज आप जानवरगीरी मत करिए''। इसके ...