मधुबनी, मई 2 -- मधुबनी, निज संवाददाता। जातीय गणना को लेकर केंद्र सरकार द्वारा लिए गए फैसले को जदयू महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष डा. भारती मेहता ने ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि यह समता मूलक समाज की स्थापना की दिशा में एक बड़ा कदम है। भाजपा कार्यालय में शुक्रवार को कार्यकर्ताओं की बैठक के बाद एनडीए के आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जातीय जनगणना संविधान की भावना के अनुरूप है और इसकी लंबे समय से जरूरत महसूस की जा रही थी। इन्होंने कहा कि बिहार में सीएम नीतीश कुमार की अगुवाई में जातीय गणना की शुरुआत की गई थी और आज यह पहल पूरे देश में स्वीकार हो चुकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की निर्णायक भूमिका की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि यह गौरव का क्षण है कि केंद्रीय कैबिनेट ने जातीय गणना को मंजूरी...