प्रयागराज, मई 4 -- आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने आरोप लगाए कि भाजपा का उद्देश्य जाति जनगणना पहलगाम के मुद्दे से ध्यान भटकाने की कोशिश है। यह एक जुमला मात्र है, बिहार चुनाव के लिए। उन्होंने कहा कि पूरा देश इंतजार कर रहा था कि पीओके को वापस लेने के लिए हमला कैसे किया जाएगा। आतंकवादियों को नेस्तनाबूद करने के लिए क्या होगा। हमारी धरती पर आकर आतंकवादियों ने हमें चुनौती दी है। रविवार को सर्किट हाउस में पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि आतंकवादियों के खिलाफ पूरा देश कार्रवाई चाहता है। आम आदमी पार्टी भी कार्रवाई चाहती है। आप उनको घुसकर मारिए। पीओके वापस लीजिए, जो हमारा है। यह हमारी मांग है। संजय सिंह ने जातिगत जनगणना को लेकर भाजपा से सवाल पूछते हुए कहा कि जनगणना की तारीख तय करें। वहीं, दो दिवसीय संकल्प शिविर के दूसरे दिन सांसद संजय स...