लखनऊ, सितम्बर 26 -- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने मंत्रियों को विपक्ष की जातिवादी राजनीति का जवाब विकासवादी राजनीति से देने की नसीहत दी है। शुक्रवार को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में उन्होनें कहा कि विपक्ष का जवाब सरकार के विकास कार्यों को बता कर और सपा सरकार में हुए घोटाले उजागर कर दिया जाना चाहिए । उन्होंने सभी मंत्रियों को अपने प्रभार वाले जिलों में हर महीने बैठक करने, आम लोगों से संवाद करने, उनकी समस्याएं सुनने और जमीनी हकीकत की रिपोर्ट मुख्यमंत्री कार्यालय को हर हाल में भेजने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने जीएसटी की खूबियों और सरकार द्वारा रोजगार मुहैया कराए जाने के बारे में प्रचार करने की बात कही। योगी ने सपा कार्यकाल में हुए घोटालों का जिक्र करते हुए कहा कि करोड़ों के घोटाले अरबों में पहुंच गए। मंत्री इस पर सपा के नेताओं को कड़ा ...