रुडकी, जून 19 -- अखिल भारतीय स्वतंत्रता सेनानी परिवार कल्याण महापरिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीगोपाल नारसन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि जातिगत जनगणना में जनगणना प्रारुप पत्र के कॉलम में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और शहीद परिवारों का भी स्पष्ट रूप से उल्लेख किया जाना चाहिए। ताकि इन राष्ट्रीय परिवारों को राष्ट्रभक्त परिवार होने का सम्मान मिल सके। ऐसा करने से इन परिवारों की सामाजिक और ऐतिहासिक पहचान भी दर्ज हो सकेगी। कहा कि इसमें उन परिवारों को शामिल किया जाना चाहिए, जिन्होंने देश की आजादी में अभूतपूर्व योगदान दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...