नई दिल्ली, जून 10 -- दिल्ली से अजब-गजब मामला सामने आया है। यहां एक कर्मचारी ने 350 रुपये के लिए अपने बॉस को धमकी दे डाली। कर्मचारी ने कहा- मैं जाट हूं, ऑफिस के बाहर 10 बंदे ले आऊँगा। इस तरह उसने कई बार धमकी दी। दरअसल एक व्यापारी ने Reddit पर अपना तजुर्बा शेयर किया है। एक Reddit यूजर ने बताया कि वह दिल्ली में अपने पिता के फर्नीचर शोरूम में काम करता है। बीते दिनों उसे एक कर्मचारी की जरूरत पड़ी। इसके लिए उसने एक लोकप्रिय नौकरी साइट के जरिए एक एकाउंटेंट को हायर करने का फैसला किया। उसने Naukri.com के जरिए एक एकाउंटेंट को हायर भी कर लिया। यूजर ने बताया कि शुरुआत से ही चीजें अजीबोगरीब हो गईं। यूजर के मुताबिक, नया कर्मचारी तय समय और जॉइनिंग डेट पर नहीं आया। स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का हवाला देते हुए 3-4 दिन तक देरी करता रहा। जब वह आखिरकार चार दि...