गोपालगंज, अक्टूबर 9 -- पंचदेवरी, एक संवाददाता। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बुधवार को पंचदेवरी प्रखंड मुख्यालय में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत शपथ ग्रहण व रैली का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रखंड सभागार में शपथ दिलाने के साथ हुई, जिसके बाद एक भव्य रैली निकाली गई। रैली का नेतृत्व डीआरडीए निदेशक राकेश चौबे ने किया। रैली के दौरान 'जागो मतदाता, जागो और 'पहले मतदान, फिर जलपान जैसे नारे गूंजते रहे। इसमें आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका, शिक्षक, प्रखंड व अंचल कर्मी, जनप्रतिनिधि, छात्र-छात्राएं और बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए। रैली प्रखंड परिसर से शुरू होकर पंचदेवरी बाजार और चौक होते हुए पुनः प्रखंड परिसर लौटी। इस दौरान निदेशक राकेश चौबे ने कहा कि मतदान केवल अधिकार नहीं, बल्कि लोकतंत्र की सबसे बड़ी जिम्मेदारी है। एक-एक वोट देश के भविष्य...