अल्मोड़ा, मई 31 -- विकासखंड सभागार में शनिवार को विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया गया। तंबाकू के सेवन से होने वाले दुष्प्रभावों की जानकारी दी गई। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कहा कि जागेश्वर धाम और अल्मोड़ा की माल रोड जल्द तंबाकू मुक्त होगी। शनिवार को सीएमओ डॉ. आरसी पंत के निर्देशन में सल्ट ब्लॉक में विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम हुआ। इसमें लोगों को तंबाकू खाने से होने वाले दुष्प्रभाव बताए गए। साथ ही तंबाकू और नशा छोड़ने के लिए स्वास्थ विभाग की ओर किए जा रहे प्रयासों की भी जानकारी दी। सहायक मुख्य चिकित्साधिकारी और कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. दीपांकर डेनियल ने कहा कि जिले के सभी धामों विशेषकर जोगेश्वर धाम को तंबाकू मुक्त बनाने पर कार्य किया जा रहा है। साथ ही अल्मोड़ा की माल रोड को भी नगर निगम और पुलिस विभाग के प्रयासो...