नई दिल्ली, जून 12 -- भारत के प्रमुख तेज गेंदबाजों में शुमार मोहम्मद सिराज के दिवंगत पिता कभी ऑटो रिक्शा चलाते थे। हैदराबाद के एक निम्न मध्यम वर्ग परिवार से तालुल्क रखने वाले सिराज अपने खेल की बदौलत नई पहचान बनाई। तमाम मौकों पर देश का मान बढ़ाया। आज दौलत है। शोहरत है। नाम है। पहचान है। सब कुछ है। लेकिन जड़ों से जुड़ाव बरकरार है। मोहम्मद सिराज ने एक इंटरव्यू में अपने दिवंगत पिता को गर्व से याद किया जो एक ऑटो ड्राइवर थे और जिन्होंने सुनिश्चित किया कि आर्थिक चुनौतियों की वजह से बेटे का सपना न बिखरे। तेज गेंदबाज ने यह भी याद किया कि कैसे कभी जब उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहता था तो ट्रोल उन्हें यह कहकर ताना मारते थे, 'जाओ, पिता की तरह ऑटो चलाओ।''किसने सोचा होगा कि एक ऑटो ड्राइवर का बेटा भारत के लिए खेलेगा' न्यूज18 की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सिराज...