गुमला। एएनआई, जुलाई 27 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को 'मन की बात' के 124वें एपिसोड में झारखंड के नक्सल प्रभावित गुमला जिले का खास तौर पर जिक्र किया। इस दौरान उन्होंने नक्सलवाद का रास्ता छोड़ रोजगार से जुड़ने वाले एक युवा की प्रेरणादायी कहानी को सबके साथ साझा किया। पीएम मोदी ने कहा कि जहां सबसे ज्यादा अंधेरा होता है, वहीं सबसे चमकीला प्रकाश निकलता है। प्रधानमंत्री ने कहा, "कभी-कभी सबसे ज्यादा चमकीला प्रकाश वहीं से निकलता है जहां सबसे ज्यादा अंधकार होता है। इसका एक उदाहरण झारखंड का गुमला जिला है। एक समय था जब ये इलाका माओवादी हिंसा के लिए जाना जाता था। बसिया प्रखंड के गांव वीरान हो रहे थे। लोग डर के साये में जी रहे थे। रोजगार की कोई संभावना नहीं थी, जमीनें खाली पड़ी थीं और युवा पलायन कर रहे थे... लेकिन फिर, चुपचाप और बहुत धैर्य क...