नई दिल्ली, दिसम्बर 5 -- यूपी के लखनऊ में विश्व हिन्दू रक्षा परिषद की ओर से शुक्रवार को प्रस्तावित शौर्य यात्रा को पुलिस ने रोक दिया। कानून-व्यवस्था का हवाला देते हुए पुलिस ने यात्रा में शामिल लोगों को परिषद के मुख्यालय से आगे नहीं बढ़ने दिया। इस दौरान जहां भी बाबरी मस्जिद बनेगी, हम वहां भव्य श्रीराम मंदिर बना देंगे की नारेबाजी होने लगी। इसके साथ ही हिन्दू समाज को जागरूक करने के उद्देश्य से लखनऊ से मथुरा और मुर्शिदाबाद के लिए शौर्य यात्रा को रवाना किया जाना था। परिषद के गोमती नगर, विशाल खंड-दो स्थित मुख्यालय पर सुबह से ही कार्यकर्ता जुटने लगे थे। वहीं भारी संख्या में पुलिस बल पहले से ही मौजूद था। परिषद के मुख्यालय पर पहले परिषद के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल राय ने भगवान रामलला का पूजन आरती की। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच हवन हुआ। इसके बाद का...