नई दिल्ली, अगस्त 5 -- आलू सबसे ज्यादा खाई जाने वाली चीजों में से एक है। घर का खाना हो या बाहर का, आलू का इस्तेमाल खूब भर-भर के होता है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आलू जहरीला भी हो सकता है? जी हां, हेल्थ कोच मनकीरत कौर शेयर करती हैं कि तीन लोगों की मौत सिर्फ एक खास किस्म के आलू को खाने से हो गई। ये सुनने में काफी शॉकिंग है लेकिन सच्चाई भी यही है कि जिन चीजों को आमतौर पर हम मामूली समझकर खा लेते हैं, कई बार वही गंभीर खतरा पैदा कर सकती हैं। अब सावल है कि ये भला ये किस किस्म के आलू हैं? हेल्थ कोच मनकीरत ने एक वीडियो पोस्ट के जरिए इस बारे में काफी डिटेल में जानकारी साझा की है। आइए जानते हैं।ऐसे आलू भूलकर भी ना खाएं आमतौर पर घरों में ढेर सारे आलू एक साथ आते हैं। इनमें अलग-अलग किस्म के आलू होते हैं। इनमें से दो तरह के आलू खाने से सख्त परहेज क...