नई दिल्ली, अगस्त 2 -- टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में जारी पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच नहीं खेल रहे हैं। उनके वर्कलोड को ध्यान में रखते हुए उन्हें आराम दिया गया है। मैच के दूसरे दिन बीसीसीआई ने अपडेट दिया कि जसप्रीत बुमराह को स्क्वॉड से रिलीज भी कर दिया गया है। इसका मतलब यह है कि वह मैच खत्म होने तक भी टीम के साथ नहीं रहेंगे। ऐसे में मोहम्मद सिराज उन्हें सबसे ज्यादा मिस कर रहे हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे दिन शानदार परफॉर्मेंस देने के बाद बताया कि उनकी जसप्रीत बुमराह से आखिरी बातचीत क्या हुई थी। यह भी पढ़ें- मोहम्मद सिराज ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड! चौंकाने वाले हैं ये आंकड़े सिराज ने इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में शानदार गेंदबाजी करते हुए कुल 4 विकेट चटकाए। उनकी इस लाजवाब परफॉर्में...