नई दिल्ली। हिन्दुस्तान टाइम्स, जनवरी 28 -- दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने मंगलवार को चुनाव आयोग को पत्र लिखकर हरियाणा पर दिल्ली की जलापूर्ति को जानबूझकर दूषित करके 'जल आतंकवाद' में शामिल होने का आरोप लगाया। आतिशी का कहना है कि जानबूझकर फैलाए जा रहे इस प्रदूषण से सार्वजनिक स्वास्थ्य संकट पैदा हो रहा है। राजधानी में लाखों लोगों के लिए पानी की आपूर्ति बाधित हो रही है। उन्होंने चुनाव आयोग से आग्रह किया है कि वह इस मामले में हस्तक्षेप करें ताकि आगामी विधानसभा चुनाव प्रभावित न हों। पत्र में आतिशी ने लिखा, '27 जनवरी 2025 को लिखे अपने पत्र के सिलसिले में, जिसमें हरियाणा सरकार द्वारा दिल्ली में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के संचालन को प्रभावित करने की कोशिश के तहत दिल्ली के लोगों की पानी की आपूर्ति को बाधित करने के जानबूझकर किए गए प्रयास को उजागर क...