नई दिल्ली, मई 9 -- अमेरिका ने भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को जल्द कम की अपील की है। वाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने कहा कि अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो दोनों देशों के नेताओं के साथ लगातार संपर्क में हैं। वह इस संघर्ष को समाप्त करने की कोशिश कर रहे हैं। भारत-पाकिस्तान संघर्ष में मध्यस्थता के अमेरिकी प्रयासों पर लेविट से शुक्रवार को सवाल पूछा गया। इसके जवाब में उन्होंने कहा, 'यह कुछ ऐसा है जिसमें विदेश मंत्री और अब हमारे NSA मार्को रुबियो भी शामिल हैं। राष्ट्रपति ने व्यक्त किया है कि वह चाहते हैं कि यह तनाव जल्द से जल्द कम हो जाए। वह समझते हैं कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ओवल ऑफिस में आने से बहुत पहले से ये दोनों देश दशकों से एक-दूसरे के साथ मतभेद में रहे हैं। हालांकि, उनके दोनों देशों के नेताओं के साथ अच्छे संबंध ह...