अलीगढ़, दिसम्बर 9 -- (सवालों में अस्पताल) अलीगढ़, बरला, वरिष्ठ संवाददाता। स्वास्थ्य सुरक्षा मानकों की धज्जियां उड़ते हुए अब 'इंजेक्शन' भी मोबाइल टॉर्च पर निर्भर है। देहात क्षेत्र के चौक-चौराहों पर कथित डॉक्टरों का धंधा खुली सड़क पर जान लेने को तैयार बैठा है। बिना लाइसेंस, बिना डिग्री और बिना संक्रमण नियंत्रण के चीर-फाड़, इंजेक्शन व टांके लग रहे हैं। दर्जनभर अस्पताल मानकों से बाहर मिले, लेकिन नोटिस देकर मामला निपटा दिया गया। पूर्व नोडल अधिकारी के आरोप, नोट गिनते बाबू का वायरल वीडियो और झोलाछापों का बढ़ता जाल., सवाल ये कि विभाग की आंखें बंद हैं या जेबें ज्यादा खुली हैं? स्वास्थ्य व्यवस्था के नाम पर जो चल रहा है, वह महज बदइंतजामी नहीं बल्कि जानलेवा अपराध है। बरला, परौरा मोड़, मानसिंह चौराहा सहित अन्य क्षेत्रों में धड़ल्ले से चल रहे अवैध क्लि...