सीतापुर, नवम्बर 24 -- सीतापुर, संवाददाता। धर्मनगरी अयोध्या के श्रीराम मंदिर के शीर्ष पर होने वाले ध्वजारोहण जैसे धार्मिक आयोजन का साक्षी बनने के लिए श्रीराम भक्तों का एक बड़ा दल सोमवार को अयोध्या के लिए रवाना हुआ। विश्व हिन्दू परिषद के कार्यालय से श्रीराम भक्तों का यह दल बस द्वारा अयोध्या के लिए कूच किया। इससे पूर्व सभी रामभक्तों ने भगवान श्रीराम का पूजन भी किया। इस दौरान पूरा क्षेत्र 'जय श्रीराम' के जयघोष से गुंजायमान हो उठा। यह राम भक्त अयोध्या में होने वाले ऐतिहासिक ध्वजारोहण कार्यक्रम में शामिल होंगे। यह सर्व समाज प्रमुख सभी रामभक्त श्रीराम मंदिर ट्रस्ट की ओर से आई बस द्वारा अयोध्या के लिए रवाना हुए। इस विशिष्ट ध्वजारोहण कार्यक्रम के लिए जिले के 46 सर्व समाज के प्रमुख लोगों के पास निमंत्रण आया है। जिसे विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओ...