पटना, जून 22 -- राज्य सरकार की ओर से विभिन्न आयोग और बोर्ड में विभिन्न नेताओं के 'जमाई (दामाद) को स्थान दिए जाने पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव की ओर से आलोचना करने के बाद केंद्रीय एमएसएमई मंत्री जीतनराम मांझी ने विपक्ष पर निशाना साधा। उन्होंने रविवार को सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर बेटे और दामाद के दो प्रकार बताए। इनमें लायक और नालायक बेटे और दामाद की व्याख्या की। उन्होंने कहा कि लायक बेटा यूजीसी-नेट पास करके पीएचडी करता है, फिर बीपीएससी की ओर से आयोजित परीक्षा पास करके विश्वविद्यालय में शिक्षक बन जाता है। वहीं, उन्होंने कहा कि नालायक बेटा 10वीं भी पास नहीं कर पाता, जबर्दस्ती राजनीति में उतारा जाता है। मांझी ने दामाद को लेकर व्याख्या दी कि लायक दामाद अपने समाज का पहला इंजीनियर होता है, कई चुनाव लड़ने, सामाजिक कार्य करने के बाद योग...