नई दिल्ली, मई 8 -- बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में दिवंगत एक्टर इरफान खान और ओम पुरी के बारे में बात की है। उन्होंने कहा कि दर्शकों और फिल्ममेकर्स ने उनके जाने के बाद उनकी टैलेंट को समझा। नवाजुद्दीन ने ओम पुरी, इरफान खान, मनोज बाजपेयी और पंकज कपूर की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि दुख होता है कि इन एक्टर्स के साथ बिग बजट की फिल्में नहीं बनाई गई हैं। नवाजुद्दीन ने इन एक्टर्स को बताया महान पिंकविला के साथ खास बातचीत में एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कहा, "नवाजुद्दीन सिद्दीकी, ओम पुरी, पंकज कपूर, मनोज बाजपेयी और इरफान जैसे कलाकार हमारे देश के महान कलाकार हैं। लेकिन मुझे दुख होता है कि इन एक्टर्स के साथ किसी ने बड़े बजट की फिल्म नहीं बनाई, किसी ने सोचा भी नहीं। भले ही लोग उन्हें देखने के लिए पागल हो जाते थे, लेकिन...