नई दिल्ली, जून 28 -- बिग बॉस 13 के घर में नजर आईं शेफाली जरीवाला का 27 जून को निधन हो गया। एक्ट्रेस के निधन से इंडस्ट्री से लेकर फैंस तक सदमे में हैं। शेफाली जरीवाला का निधन 42 साल की उम्र में कार्डियक अरेस्ट से हुआ। शेफाली जरीवाला को फेम उनके गाने कांटा लगा से मिला था। उनका ये गाना इतना फेमस हुआ था कि इंडस्ट्री में रिमिक्स गानों की लहर आ गई थी। पिछले साल शेफाली ने अपने दोस्त पारस छाबड़ा के पॉडकास्ट में अपने गाने और मौत से जुड़ी बात की थी।कांटा लगा गाने पर क्या बोली थीं शेफाली पारस छाबड़ा के पॉडकास्ट में शेफाली जरीवाला ने कहा था कि उन्हें कांटा लगा गाने से पहचान मिली और इसके लिए वो शुक्रगुजार हूं। शेफाली ने कहा था, "मुझे गर्व है कि लोग मुझे कांटा लगा गर्ल के तौर पर जानते हैं।"'जब मैं मरूं तब.' इसी बातचीत के दौरान शेफाली ने कहा था, "मुझे अ...