नई दिल्ली, नवम्बर 21 -- एक्टर अभिनव शुक्ला इंडस्ट्री के उन कलाकारों में से हैं, जो अपने करियर में कई हिट शोज का हिस्सा रहे हैं। इसी बीच अब अभिनव ने खुद को लेकर एक शॉकिंग खुलासा किया है। एक्टर आइडेंटिटी थेफ्ट स्कैम का शिकार हुए हैं। आइडेंटिटी थेफ्ट स्कैम इन दिनों काफी तेजी से बढ़ रहा है। इस स्कैम से अभिनव भी बच नहीं सके। अभिनव ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर इस फ्रॉड के बारे में बताया, जिससे वे खुद भी हैरान थे।मेरे नाम पर 6 लोगों ने किया फ्रॉड अभिनव शुक्ला ने शुक्रवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में एक्टर अपने पैन कार्ड डिटेल्स के जरिए हुई आइडेंटिटी थेफ्ट के बारे में बताते हुए दिखाई दे रहे हैं। अभिनव कहते हैं, 'हाल ही में, मेरे साथ एक फ्रॉड हुआ है और मैं आपके साथ इसलिए शेयर कर रहा हू ताकि आपके ...