नई दिल्ली, अक्टूबर 16 -- राइज एंड फॉल का फिनाले बस एक दिन दूर है। फिनाले से पहले कीकू शारदा शो से बाहर हो गए। कीकू शारदा को शो में खूब पसंद किया गया था। कीकू के लगभग हर किसी से ही शो में रिश्ते अच्छे थे। हालांकि, जाते-जाते कीकू के आदित्य नारायण और अरबाद पटेल से रिश्ते खराब हो गए थे। अब कीकू ने उन दोनों के बारे में बात की है। उन्होंने बताया कि उन्हें आदित्य और अरबाज की कौन सी बात परेशान करी थी।शो पर किस बात का कीकू को लगा बुरा कीकू शारदा ने काफी अच्छा खेल खेला। जूम से खास बातचीत में कीकू ने कहा कि आदित्य और अरबाज में बेसिक मैनर्स की कमी और इंसानियन की कमी ने उन्हें बहुत परेशान किया। इसी के साथ कीकू ने शो पर हुई एक घटना का जिक्र किया जिसने उन्हें काफी परेशान किया। कीकू ने बताया कि जब वो अपार्टमेंट से बेसमेंट में जा रहे थे तब आदित्य और अरबाज...