नैनीताल, जुलाई 1 -- नैनीताल, संवाददाता। हरिद्वार के थाना मंगलौर में दो पक्षों के बीच हुए भूमि विवाद के दौरान एक व्यक्ति की मौत और सात लोगों के घायल होने के मामले के आरोपियों की जमानत याचिकाओं पर मंगलवार को हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। कोर्ट ने जांच प्रक्रिया पर कई तरह के सवाल खड़े किए। कहा कि जब मामला एक ही अपराध से जुड़ा था, तो दो जांच अधिकारी कैसे नियुक्त हुए? न्यायाधीश न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल की एकलपीठ ने आज (बुधवार) भी मामले की सुनवाई जारी रखते हुए एसएसपी हरिद्वार और दोनों जांच अधिकरियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पेश होने को कहा है। सुनवाई पर मंगलवार को भी दोनों जांच अधिकारी वीसी के माध्यम से पेश हुए। एक ने कहा कि उन्होंने सबूतों के आधार पर चार्जशीट दायर की है, जबकि दूसरे ने कहा कि उनकी ओर से एफआर लगा दी गई है। इस पर कोर्ट ने...