नई दिल्ली, जून 28 -- दिग्गज गीतकार और लेखक जावेद अख्तर हमेशा ही सुर्खियों में बने रहते हैं। जावेद हर मुद्दे पर खुलकर अपनी राय रखते हैं। फिर चाहे वो मुद्दा पॉलिटिकल हो या फिर बालीवुड से जुड़ा हो। हालांकि, कई बार उन्हें इसके लिए ट्रोल भी किया जाता है। वो हर बात पर खुलकर अपनी राय देते हैं। इसी बीच अब जावेद अख्तर ने महिलाओं द्वारा अपने पतियों की हत्या करने के हालिया मामलों पर जनता के आक्रोश पर सवाल उठाया और इसे "बेशर्म" बताया।हाल ही घटनाओं पर बोले जावेद एनडीटीवी क्रिएटर्स मंच पर बोलते हुए जावेद अख्तर ने कहा कि हाल ही में हुए दो हत्या के मामलों के बारे में जानने के बाद उनके मन में "मिक्स इमोशन" थें। जावेद ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, 'एक उत्तर प्रदेश के मेरठ में, जहां एक व्यक्ति के शरीर को काटकर ड्रम में भर दिया गया था और दूसरा मेघालय मे...